Former Indian Premier League (IPL) chairman Rajeev Shukla on Thursday said that it is impossible to start the 13th edition of the IPL after April 15.The IPL was postponed till April 15 in the backdrop of COVID-19 pandemic and subsequent lockdown.
इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने गुरुवार को आईपीएल आयोजन को लेकर बड़ी बात कही है, उन्होने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए 15 अप्रैल के बाद भी टूर्नामेंट का 13वां सीजन शुरू होना असंभव है। राजीव शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, हम सुन रहे हैं कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है। इस स्थिति में अगर आपको लगता है कि आईपीएल 15 अप्रैल तक हो सकता है, तो यह संभव नहीं लगता।
#RajeevShukla #IPL2020 #FormerIPLchairman